लखीसराय । सूर्यगढ़ा में खराब बिजली आपूर्ति पर मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रोष जताया है। चेंबर की सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने उमस भरी गर्मी के बीच लगातार बिजली में कटौती की जा रही है। इससे खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। कोरोना संक्रमण के भय से लोग अपने घरा में रहते हें लेकिन बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी रहती है। उपभोक्ताओं द्वारा बराबर शिकायत की जा रही है कि विभागीय अभियंता लापरवाह बने हुए हैं। उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है। कुछ माह पूर्व ही 33 हजार केवी के तार को बदल कर नया लगाया गया है। इसके बाद भी जर्जर तार का बहाना करके घंटों बिजली काटी जाती है। यदि एक दो रोज में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चेंबर ऑफ कॉमर्स आंदोलन शुरू करेगा।
डीईओ के आदेश पर भारी है प्रधानाध्यक की मनमानी, नोटिस जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस