लखीसराय । शहर के वार्ड नंबर छह एवं सात में मुहल्ले के पुराने नाम के बदले अलग से चंद्रवंशी टोला का नामकरण किए जाने से एक पक्ष को छोड़ अधिकांश लाग विरोध कर रहे हैं। इस कारण पक्ष और विपक्ष की राजनीति गरम है। चंद्रवंशी टोला नामकरण के मुद्दे पर धर्मरायचक मुहल्लों के लोगों को कड़ा एतराज है। शनिवार 12 सितंबर को नप कार्यालय परिसर में वार्ड नंबर छह एवं सात के विरोधी पक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन करेगा। जबकि उक्त वार्ड के नामकरण के समर्थक पक्ष 14 सितंबर को धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम कार्यक्रम करेगा। दोनों पक्षों की ओर से आंदोलन से संबंधित मेमोरेंडम नप ईओ को लिखित रूप में सौंपी जा चुकी है। हालांकि इससे पहले भी नामकरण के समर्थन एवं विरोध में उक्त वार्डों के लोग नप कार्यालय आकर हंगामा कर चुके हैं। स्थिति यह है कि मामला शांत होने के बजाय गहराता जा रहा है। दरअसल हाल ही में नगर परिषद द्वारा सभी 33 वार्डों के विभिन्न टोलों व मुहल्लों में नामकरण बोर्ड लगाए गए हैं। इसमें जाति आधारित मुहल्लों के नामकरण से दूसरे जाति के लोग खपा हैं। इसके लिए स्थानीय लोग नप उप सभापति सुनील कुमार को जिम्मेदार मान रहे हैं। उधर सुनील कुमार का तर्क है कि वार्ड नंबर तीन में मुस्लिम टोला, चार में कुशवाहा बाजार, 21 में प्रजापति टोला हो सकता है तो उनके वार्ड सात एवं छह में चंद्रवंशी टोला क्यों नहीं हो सकता है। हालांकि उनके इस दावे का विरोध खूब हो रहा है। वस्तुस्थिति यह है कि नप द्वारा लगाए गए कुछ टोलों, मुहल्लों के नामकरण बोर्ड नप बोर्ड की बैठक अथवा नप सशक्त स्थायी समिति की बैठक से पारित नहीं है।
वयोवृद्ध जदयू नेता कैलाशपति महतो का निधन, शोक की लहर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस