मधेपुरा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय वर्चुअल संवाद प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि सरकार के दमनकारी नीति एवं नकली सेवाशर्त के विरोध में बिहार के सभी प्रखंड में 12 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकालकर पुतला दहन किया जाएगा। मधेपुरा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि सरकार के लाल फीताशाही के कारण आक्रोशित होकर आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता से पहले बिहार सरकार अगर सेवाशर्त में सुधार एवं बिहार के चार लाख शिक्षकों की चिर लंबित सात सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है तो 19 सितम्बर को आंदोलन के तीसरे चरण में राज्य व्यापी आह्वान पर मशाल जूलूस निकालकर एनडीए सरकार के विरोध में वोट करने का अग्नि के समक्ष शपथ लेंगे। वर्चुअल संवाद में जिला महासचिव संजय जायसवाल, जिला प्रवक्ता अरविद आनंद, जिला कोषाध्यक्ष श्रीनिवास कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष गुंजन कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, जिला सचिव रवि किशन सहित ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस