लखीसराय । पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन के कारण अब पटना से हावड़ा तक जाने वाली गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी ट्रेन झाझा तक ही चलेगी। यह ट्रेन पूर्व समय और पूर्व के ठहराव वाले स्टेशनों पर रुकते चलेगी। दानापुर रेल डिविजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की वजह से पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल के परिचालन में बदलाव किया गया था परंतु 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 सितंबर को हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल का परिचालन पटना और झाझा के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है । इस प्रकार दिनांक 11 सितंबर को पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल पूर्ण रूप से रद रहेगी जबकि 12 सितंबर को आंशिक रूप से झाझा और हावड़ा के बीच इसका परिचालन रद रहेगा ।
जिले के इलेक्शन आइकॉन होंगे गायक अमित सिंह ऐमि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस