मधेपुरा। पुलिस ने गश्ती के दौरान मंगलवार को न्यू बस स्टैंड के समीप चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में कबूल किया है कि चोरी की बाइक को बेचने जा रहा था। दोनों को जेल भेज दिया गया। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक शिव कुमार यादव ने बाइक सवार दो युवक को पुलिस को देख भागने के क्रम में पकड़ा। एक ने अपना नाम अभिमन्यु कुमार दूसरे ने अपना नाम मु.अबुजर उर्फ छोटू बताया है। बाइक के कागजात की मांग की गई तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछने पर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल चोरी का है। अभिमन्यु ने यह भी बताया कि एक साथी मन्नू कुमार ग्राहक की तलाश में निकला हुआ है। चोरी की बाइक खरीददार ग्राहक मिलने के बाद सूचना देने की बात मन्नू ने बताया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार दोनों युवक को जेल भेज दिया गया है।
विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस