विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट

मधेपुरा। आलमनगर उत्तरी पंचायत में कार्यरत एमआरसी के साथ मारपीट को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। आवेदन में कहा गया है कि एमआरसी कुंदन कुमार आठ सितंबर को संकरी टोला में राजस्व संग्रह व मीटर रीडिग के बाद बिजली बिल निर्गत कर रहा था। बिजली विभाग के कनीय अभियंता राम मनोहर शर्मा ने बताया कि अधिक बिजली बिल देने का आरोप लगाते हुए संकरी टोला के चंदन मंडल और उसका पुत्र समरथ मंडल ने उक्त बिजली कर्मी के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में व्यवधान पहुंचाया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार