लखीसराय । हलसी थाना एवं प्रखंड मुख्यालय स्थित रवींद्र सिंह के मकान में भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। ग्राहक सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन हलसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद, अंचलाधिकारी विवेक कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बीडीओ आनंद ने केंद्र के संचालक रोहित कुमार कश्यप को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश की अग्रणी बैंक की श्रेणी में है। इसलिए इस केंद्र का संचालन सही तरीके से करें ताकि किसी भी ग्राहक को कोई कठिनाई नहीं हो सके। सभी ग्राहकों को समयानुसार एवं नियमानुसार राशि की निकासी एवं हस्तांतरण करने का कार्य करें। इस अवसर पर अजय सिंह, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, अमन कुमार, सहित कई ग्राहक उपस्थित थे। केंद्र के संचालन के बाद दर्जनों ग्राहकों को नियमानुसार राशि का भुगतान किया गया।
ट्रक ऑनर एसोसिएशन 14 से करेगा ट्रक चक्का जाम आंदोलन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस