मधेपुरा। वरीय भाजपा नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. विजय कुमार विमल ने कहा कि विकसित भारत का सपना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं। देश में विकास की ओर अग्रसर है। वे बुधवार को मधेपुरा में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुरूवार को बिहार के कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मत्स्य विभाग का 107 करोड़ की योजना का शिलान्यास व उद्घाटन किया जाएगा। मधेपुरा में भी फीस फीट मिल का उद्घाटन होगा। इसके लिए वे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना हो या फिर सड़क निर्माण। हर दिशा में केंद्र सरकार ने पहल की है। विधानसभा चुनाव में भी बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। मधेपुरा सीट पर इस बार कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओें में उत्साह का संचार हो रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस