मधेपुरा। जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सबेला स्कूल के समीप बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर पांच लाख रुपये लूट लिये।
पीड़ित राइट बिजनेश के एटीएमओ राहुल कुमार व विजय कुमार हैं। दोनों ने मधेपुरा केनरा बैंक की शाखा से 10 लाख रुपये निकाले थे। उसके बाद पांच लाख रुपये बस स्टैंड के समीप एटीएम में डाले व बाइक से सिंहेश्वर के दुर्गा चौक स्थित केनरा बैंक में रुपये डालने जा रहे थे। इसी इस बीच सबेला स्कूल के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने लूटपाट की।
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है, लेकिन घटना की जानकारी मिली है। पहली नजर में मामला संदिग्ध लग रहा है।
विकसित हो रहा भारत, हर चेहरे पर आ रही मुस्कान : डॉ. विजय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस