लखीसराय । तमाम कवायदों के बावजूद चानन थाना क्षेत्र के किऊल नदी घाट में बालू उठाव करके उसकी तस्करी का खेल जारी है। रात के अंधेरे में अनगिनत वाहनों से बालू लोड करके बाहर भेजा जा रहा है। बालू उठाव पर रोक के बावजूद थाना क्षेत्र के स्थानीय बालू तस्कर पुलिस-प्रशासन की आपसी सांठगांठ से किऊल नदी के भलूई व रामपुर घाट से बालू उठाव कर मोटी कमाई में लगे हुए हैं। चानन थाना क्षेत्र के भलूई व रामपुर बालू घाटों से बालू तस्करों द्वारा लगभग 30 से 40 मजदूर लगवाकर बालू का उठाव करवाया जा रहा है। रमलबीघा, बसुआचक रेलवे क्रॉसिग गेट पारकर गंगटिया घाट-बसंतपुर खिलहा मुख्य सड़क किनारे जमा कर ट्रैक्टर बाहर बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव के इस कारोबार पर जिला प्रशासन से अविलंब रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में जिला खनिज पदाधिकारी मु.रियाज उद्दीन ने बताया कि चानन क्षेत्र में अवैध बालू खनन व्यापक पैमाने पर होने की शिकायत मिल रही है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा।
ट्रक ऑनर एसोसिएशन 14 से करेगा ट्रक चक्का जाम आंदोलन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस