लखीसराय । महिला महाविद्यालय बड़हिया में आयोजित पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारी वन के प्रथम चरण के दूसरे दिन का प्रशिक्षण मंगलवार को भी दिया गया। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान महेश प्रसाद एवं बीडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में तीन पाली में प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में 75, दूसरी पाली में 81 तथा तीसरी पाली में 47 प्रशिक्षु उपस्थित हुए। प्रशिक्षक चंदन कुमार, मुकुल कुमार, डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण दिया। पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारियों के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पीठासीन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 मतदान प्रक्रिया का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करते हैं। पीठासीन अधिकारी मतदान के शुरुआत में मतदान अधिकारियों के सहयोग से मॉक पोल का प्रदर्शन करते हैं, जिसके माध्यम से मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोंटिग मशीन एवं वीवी पैट के माध्यम से मत देकर यह सुनिश्चित करते हैं कि जिस प्रत्याशी को मत दिया जा रहा है, उसे ही मत प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं। मतदान अधिकारी क्रमांक एक के पास फोटोयुक्त मतदाता सूची की चिह्नित प्रति होती है, जिसमें उस मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं के नाम एवं फोटो मुद्रित रहते हैं। मतदान अधिकारी क्रमांक-1 द्वारा उसके समक्ष आने वाले मतदाता का नाम पुकारा जाता है तथा मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाताओं की गणना भी की जाती है। इसके अलावे मतदान केंद्र पर मतदान तिथि को होने वाली गतिविधियां, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया, वोटिग मशीनों का संयोजन समेत मतदान संपन्न कराने संबंधित सभी जानकारी दी गई। मौके पर प्राचार्या डॉ. इंदु भारद्वाज, प्रो. पंकज कुमार, रामप्रवेश कुमार, बीआरपी दिलीप कुमार, प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार, विनय कुमार, गणेश कुमार, विजय शंकर सिंह, उपाध्याय प्रसाद वर्मा, संजय कुमार, मनीष कुमार सहित कई प्रशिक्षु मौजूद थे।
नक्सल क्षेत्र की प्रशिक्षित महिलाओं को मिली सिलाई मशीन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस