नक्सल क्षेत्र की प्रशिक्षित महिलाओं को मिली सिलाई मशीन

लखीसराय । सीआरपीएफ 131 बटालियन कजरा कैंप द्वारा नक्सल प्रभावित इलाके की महिलाओं के उत्थान एवं उसे स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। कमांडेंट पंकज वर्मा के निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र की युवतियों एवं महिलाओं को सिलाई एवं कढ़ाई का डेढ़ महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर पांच बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं श्रीघना निवासी गुड़िया कुमारी, रामावती कुमारी, सफलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, ललिता कुमारी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के अलावा सिलाई मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया।


सीआरपीएफ कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सिलाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। स्वरोजगार से ही नक्सल समाप्त होगा और इलाके का विकास होगा। आगे भी इस तरह का कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि लोग हुनरमंद बन सकें। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के जवान रजनीकांत ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार