लखीसराय । राज्य सरकार ने सभी नियोजित शिक्षकों का खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) में खोलवाने का आदेश जारी किया है। सरकार के इस आदेश के बाद शिक्षक खाता खोलवाने के लिए एसबीआइ शाखा बड़हिया में जाकर दिनभर खड़ा रह रहे हैं लेकिन खाता नहीं खुलता है। शिक्षक ओंकार कुमार, रामनाथ महतो, रविद्र कुमार रवि, अरविद कुमार, बलराम राम, सकलदेव कुमार, अरुण कुमार आदि ने बताया कि शाखा में खाता खोलवाने के लिए शिक्षकों की इस कदर भीड़ लगी रहती है कि बैंक में रहना मुश्किल हो जाता है। खाता खोलवाने के लिए तीन दिन से बैंक जाते हैं लेकिन खाता नहीं खुलता है। कभी बैंक कर्मी की कमी तो कभी लिक नहीं रहने तो कभी लखीसराय शाखा जाने को कहा जाता है। जबकि महिला शिक्षिका का खाता बड़हिया शाखा में खुल रहा है। केवल पुरुष शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पहले से हमलोगों का पीएनबी शाखा लखीसराय में खाता है तो फिर एसबीआइ में खोलवाना क्या जरूरी है। जब एसबीआइ में खाता खोलवाना था तो पीएनबी के खाता को ही एसबीआइ के खाता में मर्ज कर देना चाहिए था। जब दो बैंकों का विलय हो सकता है तो खाता भी हो सकता था। शिक्षकों की भीड़ से अन्य ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। इस संबंध में बड़हिया शाखा प्रबंधक अमरनाथ ने बताया कि शिक्षकों को खाता खोलवाने में जिला में दो नोडल शाखा नियुक्त किया गया है। एक लखीसराय बाजार शाखा एवं दूसरा मननपुर बाजार शाखा जहां शिक्षकों का खाता खुलवाया जा रहा है। वहां खाता खुलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। यहां दिव्यांग एवं महिलाओं का खाता खोला जा रहा है।
नक्सल क्षेत्र की प्रशिक्षित महिलाओं को मिली सिलाई मशीन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस