मधेपुरा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में दो पालियों में महिला मतदान कर्मियों के रूप में महिला चिकित्सिक, शिक्षिका, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, प्रखंड कर्मी, कार्यपालक सहायक आदि को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर अवधेश कुमार एवं संजय कुमार, प्रशिक्षण सहयोगी सह बीआरपी ममता कुमारी, मणि राम, सुनील कुमार भारती, संजीव कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव आदि ने महिला पीठासीन पदाधिकारी, पीवन, पी टू एवं पी थ्री के रूप में दो पालियों में कुल 184 मतदान कर्मियों को चुनाव कराने की जानकारी दी। बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय बुलाया जाता था। लेकिन इस बार चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रखंड मुख्यालय में ही मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
गांव-गांव में बिछ गया है सड़कों का जाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस