फ्रेंडली फुटबॉल मैच में लखीसराय ने जमुई टीम को 4-1 हराया

लखीसराय। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान पर शनिवार को मां शारदे स्पोर्टिंग क्लब बांझीप्यार जमुई एवं यूथ फुटबॉल एसोसिएशन लखीसराय के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें लखीसराय ने जमुई टीम को 4-1 गोल से हरा दिया। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं अपने शिक्षकों के सम्मान में केक काटकर उन्हें नमन किया। प्रदेश राजद के महासचिव लक्ष्मण कुमार साहू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद बॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। लोजपा के जिलाध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान ने रनर एवं लक्ष्मण कुमार साहू ने विनर टीम को कप एवं मेडल देकर सम्मानित किया। लखीसराय टीम के खिलाड़ी विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। रेफरी अदिल कुमार एवं लाइन मेन आयुष एवं राहुल कुमार थे। जिला यूथ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव सुनील कुमार शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार