मधेपुरा। थाना क्षेत्र की पीरनगर पंचायत में बकाया मांगने पर दूध व्यवसायी गगन यादव की हत्या करने के मामले में दस व्यक्ति पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा ने बताया कि दूध व्यवसायी के भाई गजेंद्र यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं हत्या के दिन गुरुवार को ही एक नामजद आरोपी संजीव कुमार उर्फ प्रिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। मालूम हो कि दूध व्यवसायी गगन यादव की हत्या कर दी गई थी। दूध व्यवसायी ने बुधन यादव से बकाया मांगने उसके घर गया था। दूध का बकाया नहीं देने पर दोनों में झड़प हो गया था। इसी दौरान दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया नामजद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस