संस., लखीसराय : व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शनिवार को जदयू विधि प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन जदयू जिला महासचिव सह जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास प्रसाद सिंह ने किया। बैठक में 07 सितंबर को मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया। साथ ही आम लोगों को भी मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अरुण कुमार, जनार्दन मेहता, मु. रजा आलम, रामवृक्ष मेहता, दयानंद मिश्रा, उमेश कुमार, जय प्रकाश चौहान, रामानंद ठाकुर आदि मौजूद थे।
सुविधा को लेकर ट्रेन विस्तार करने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस