सुविधा को लेकर ट्रेन विस्तार करने की मांग

संसू.,चानन (लखीसराय) : बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मननपुर के अध्यक्ष बालेश्वर साव एवं सचिव विनय कुमार सिन्हा ने एक आवेदन दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक को देकर छात्र हित के लिए किऊल जंक्शन तक आने वाली छात्र सवारी मेमो ट्रेन का विस्तार झाझा तक करने की मांग की है। सचिव विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि हाल ही में होने वाली इंजीनियरिग और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे वंशीपुर, मननपुर, भलूई, जमुई, गिद्धौर, झाझा से काफी संख्या में छात्र दूर-दराज के क्षेत्रों से ट्रेन चढ़ने आते हैं। छात्र हित में ट्रेन परिचालन का विस्तार किया जाना चाहिए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार