मधेपुरा। जिले में भूमि सर्वेक्षण का कार्य पुन: शुरू होने जा रहा है। जिले में फिलहाल सिंहेश्वर, गम्हरिया, शंकरपुर व कुमारखंड अंचल के सर्वेक्षण के कार्य शुरू किया जाना है। इसकी तैयारियों को लेकर डीआरडीए सभागार में डीएम सह बंदोबस्त पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो व विशेष सर्वेक्षण अमीन मौजूद रहे।
बैठक में डीएम ने भूमि सर्वेक्षण कार्य को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए ईमानदारी से कार्य पूरा करने को कहा। एडीएम उपेंद्र कुमार ने भू सर्वेक्षण कार्य की महत्ता और अधिकार अभिलेख तैयार करने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने पदाधिकारियों और अमीन को बिहार विशेष सर्वेक्षण अधिनियम 2011 के अधिनियम के तहत भू-सर्वेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को रैयतों की समस्या के प्रति संवेदनशील रहने को कहा।
सफर से खतरे में लोगों की जान, ऑटो पर ठूंस-ठूंस कर बैठाए जा रहे यात्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस