लखीसराय । सरकार द्वारा हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। लखीसराय जिले में योजना का असर दिखने लगा है। हर गरीब को पक्का मकान का सपना पूरा होने लगा है। वर्ष 2019- 20 में जिले में कुल 6,698 परिवारों को आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य तय किया गया था। इसमें अबतक 6,382 लाभुकों के बीच योजना की स्वीकृति मिली है। 6168 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। 2,246 आवास का निर्माण कार्य पूरा भी कर लिया गया है। आवास योजना की जिला एमआइएस पदाधिकारी प्रीति कुमारी कहती हैं कि पीएम आवास योजना का पंचायत स्तर पर अनुश्रवण कर जिन लाभुकों को आवास की राशि दी गई है उनका आवास पूरा कराने की जिम्मेदारी सभी आवास सहायकों को दी गई है। जिले में आवास योजना की उपलब्धि लक्ष्य के विरुद्ध 96 फीसद है। वर्ष 2019-20 में पीएम आवास योजना पर एक नजर जिले में आवास योजना का कुल लक्ष्य - 6,698
प्लुरल्स पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान यह भी पढ़ें
निबंधित लाभुकों का जियो टैग की संख्या - 6,531
लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों को दी गई स्वीकृति - 6382
प्रथम किस्त की राशि पाने वाले लाभुकों की संख्या - 6,168
द्वितीय किस्त की राशि पाने वाले लाभुकों की संख्या - 3,848
तृतीय किस्त की राशि पाने वाले लाभुकों की संख्या - 2,238
कुल पूर्ण आवासों की संख्या - 2,246 प्रखंडवार आवास योजना का क्या है हाल बड़हिया प्रखंड - कुल लक्ष्य 577, स्वीकृत 561, पूर्ण आवास 140
चानन प्रखंड - कुल लक्ष्य 734, स्वीकृत 719, पूर्ण आवास 182
हलसी प्रखंड - कुल लक्ष्य 476, स्वीकृत 476, पूर्ण आवास 267
लखीसराय प्रखंड - कुल लक्ष्य 494, स्वीकृत 471, पूर्ण आवास 232
पिपरिया प्रखंड - कुल लक्ष्य 1,064, स्वीकृत 1,034, पूर्ण आवास 304
रामगढ़ चौक प्रखंड - कुल लक्ष्य 742 , स्वीकृत 718, पूर्ण आवास 229
सूर्यगढ़ा प्रखंड - कुल लक्ष्य 2,508, स्वीकृत 2,458 , पूर्ण आवास 892
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस