लखीसराय । अमरपुर पंचायत के सीतारामपुर गांव निवासी नवीन कुमार की पत्नी दौलती देवी के नवजात शिशु की भी मौत 24 घंटे के अंदर हो गई। मंगलवार को उसका जन्म हुआ था। जन्म के बाद मां दौलती देवी बेहोश हो गई थी। उसके बाद उसका निधन हो गया था। शिशु का जन्म भी बेहोशी की हालत में हुआ था। लेकिन बाद में उसे होश आ गया था। लेकिन, बुधवार की देर शाम बच्चे की मौत हो गई। अमरपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बटोही यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में भर्ती के दौरान नर्स ने दर्द के लिए डबल डोज इंजेक्शन दे दी थी। इस कारण प्रसूता बेहोश हो गई थी और शिशु का जन्म भी बेहोशी की हालत में हुआ। इसके बाद जच्चा बच्चा को सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया था। वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिशु को होश आ जाने पर स्वजन घर लेकर चले गए लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।
जिले में एएनएम के स्थानांतरण की चल रही तैयारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस