लखीसराय। गुरुवार की शाम जमालपुर-किऊल रेलखंड के उरैन रेलवे स्टेशन की पुल संख्या 101 एवं इलेक्ट्रिक पोल संख्या 392/31 के पास एक गाय के ट्रैक पर आ जाने से मालगाड़ी की कपलिग टूट जाने से कुछ डब्बा बीच से कट कर अलग हो गया। करीब सौ मीटर ट्रेन आगे जाने के बाद ड्राइवर को डब्बा कट कर अलग होने की जानकारी मिली। उसने तुरंत ट्रेन रोकी और इसकी जानकारी निकटवर्ती स्टेशन को दी।
उरैन रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्याम पुकार झा से मिली जानकारी के अनुसार किऊल से जमालपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के बीच एक गाय आ जाने के कारण आगे से 14 डब्बे को छोड़कर शेष अलग हो गया। इस वजह से मालगाड़ी उरैन रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़ी रही। घटना देर शाम 6:10 बजे के आसपास की है। हालांकि ट्रैक से नीचे एक भी डब्बा नहीं आया। मालगाड़ी के कपलिग की मरम्मत करके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
शहर के पुराने सीवरेज सिस्टम का मिट गया वजूद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस