लखीसराय । बुधवार को श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय लखीसराय द्वारा जिला नियोजन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। नियोजन कैंप में शामिल होने आए शिक्षित बेरोजगार युवकों को जिलधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा मार्गदर्शन किया गया एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। मेला में शिवशक्ति बायो फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मनोज कुमार की उपस्थिति में सेल्स ट्रेनिग के 26 पदों पर एवं इंस्टाकार्ट कंपनी के प्रतिनिधि अमित कुमार की उपस्थिति में डिलीवरी बॉय के 13 पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा। इसके आधार पर कुल 39 पदों पर शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया गया। नियोजन कैंप में कुल 160 अभ्यर्थी शामिल हुए। कैंप में जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी, डीएम के ओएसडी ब्रजेश विकल, उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक उदय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस