लखीसराय । पूर्व रेलवे के कजरा रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे क्रॉसिग के पास बुधवार को एक वृद्ध की मौत स्टाफ स्पेशल ट्रेन के चपेट में आ जाने हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह धनौरी स्टेशन से स्टाफ स्पेशल ट्रेन लौटने के दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मदनपुर निवासी राजाराम राम (60) के रूप में की गई है। कजरा स्टेशन मास्टर सतीश शर्मा ने बताया कि स्टाफ स्पेशल ट्रेन के ड्राइवर ने सूचना दी है की ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति का दोनों पैर कट गया है। जानकारी मिली कि स्वजन उसे उठाकर इलाज के लिए ले गए। उस वक्त तक वह व्यक्ति जीवित अवस्था में था। बाद में उनकी मौत हो गई।
कजरा रेलवे क्रॉसिग पर ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस