हड़ताल पर गए किसान सलाहकार

खगड़िया। अपनी मांगों को लेकर किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा बिहार की अपील पर सभी किसान सलाहकार मंगलवार से हड़ताल पर चले गए। हड़ताल 10 सितंबर तक जारी रहेगी। किसान सलाहकारों के हड़ताल पर जाने से कृषि विभाग का कामकाज लगभग ठप रहा। इससे फसल क्षति के सर्वेक्षण कार्य पर असर पड़ा है। किसान सलाहकार अभिनंदन कुमार ने कहा बीते 10 वर्षों से किसान सलाहकार कृषि विभाग के हरेक योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ योजना क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। इसके अलावा तकनीकी, गैर तकनीकी, चुनाव, आपदा एवं विभिन्न प्रकार के कार्य में भी सहयोग करते रहे हैं। परंतु सरकार उनके प्रति हमेशा उदासीन बनी रही। जिसे लेकर संघ ने सेवा स्थायी और तकनीकी कर्मी का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांग को लेकर आंदोलन का फैसला लेते हुए हड़ताल का आह्वान किया है। इस मौके पर किसान सलाहकार उमेश कुमार, लवलेश कुमार, माधुरी कुमारी, संजय कुमार राम, मिथिलेश कुमार मौजूद थे। जिन्होंने मांगों के समर्थन में सभी किसान सलाहकारों को एकजुट होकर कार्य करने की बात कही।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार