मधेपुरा। जिले के 13 प्रखंडों में मुहर्रम शांतिपूर्ण, सौहार्द व सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए मनाई गई। पर्व को ले इस बार अधिकांश लोगों ने वर्चुअल तरीके से भी मुहर्रम मनाया। वहीं मुहर्रम को ले जारी गाइडलाइन का पालन करवाने को ले प्रशासन लगातार गश्त लगाती दिखी।
ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व इस करोना काल में सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी के खतरे को ले सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाया गया। क्षेत्र के खोखसी, पिरनगर, डेफरा, कनटाही, रेशना, नोहर, शाहपुर, झझरी, सरौनी सहित अन्य किसी भी गांव में मेले लगाने एवं तजिया निकालने की अनुमति नहीं दी गई। इस बावत थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में मुहर्रम को शांतिपूर्ण एवं नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार गश्त लगाती रही। वहीं अरार ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार गश्त लगाकार शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराया गया। एसडीओ व डीएसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा
जिले के चार अंचलों में जल्द शुरू होगा जमीन का सर्वे : सीओ यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): कोरोना महामारी के बीच मुहर्रम को शांतिपूर्ण, सौहार्द माहौल एवं पर्व को ले सरकार के द्वारा जारी नियमों का पालन कराने के लिए एसडीओ नीरज कुमार, डीएसपी अजयनारायण यादव, बीडीओ पंकज कुमार एवं सीओ जयप्रकाश राय ने क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल, श्रीनगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, भतनी ओपी प्रभारी रमेश कुमार एवं बेलारी ओपी प्रभारी केके सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च मीरगंज-जदिया एसएच-91, रामनगर, घोडदरल, मधुवनी, भतनी, लक्षमिनिया, हरिबोला, रौता, बेलारी, कुशहा सहित अन्य गांव होते हुए निकाल कर लोगों नियमों के पालन करते पर्व मनाने की अपील की। साथ ही कोरोना को लोगों को शारीरिक दूरी का खासा ध्यान रखने को कहा। वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने करबाला पहुंच विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस