मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित जुबली स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हॉकी खेल की शुरुआत की गई। मौके पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के इस मैदान पर एथलेटिक्स के अंतर्गत दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं क्रिकेट का अभ्यास प्रतिदिन हो रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस से अब यहां हॉकी का भी नियमित रूप से अभ्यास होगा। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक लाभ होता है। शैक्षणिक गतिविधियों में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण और लोगों को जोड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर ललिता कुमारी ने महिला खिलाड़ियों को कई सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण विवि में खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद था। इधर लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अब धीरे-धीरे मैदान में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। विश्वविद्यालय के मैदान पर एथलेटिक्स के अंतर्गत दौर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं क्रिकेट का अभ्यास प्रतिदिन शुरू कर दिया गया है। साथ ही हॉकी के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को खेल दिवस के महत्व को बताते हुए खेल के प्रति समर्पण और लोगों को जागरूक करने के लिए कहा।
ग्रीनफील्ड स्कूल से शुरू हुआ फिट इंडिया फ्रीडम रन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस