बक्सर : नावानगर प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि मंटू पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर के लोगों को स्वच्छ नल का जल उपलब्ध हो। इसको लेकर पंचायत में इस योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। दूसरी तरफ, पंचायत के रामनगर गांव में फेवर ब्रिक के तहत सोलिग गली का उद्घाटन किया गया। इस संदर्भ में मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि गली की स्थिति खराब थी। ग्रामीणों की मांग पर सोलिग किया गया। उदघाटन कार्यक्रम में पंचायत के वार्ड सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भारतीय पुस्तकालय संघ का सदस्य बना लाइब्रेरी एसोसिएशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस