मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं। कोरोना को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से शारीरिक दूरी का पालन, लगातार हाथों को धोते रहने व मास्क लगाने सहित अन्य निर्देशों का पालन करने को कह रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में बैंक की शाखाओं, सीएसपी व सब्जी मंडी व बाजारों में लोग शारीरिक दूरी का बिल्कुल पालन नहीं कर रहे हैं। बैंक एवं सीएसपी केंद्र पर आए ग्राहक पैसे निकालने की मारामारी करते हैं। इस दौरान शारीरिक दूरी का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इतने दिनों से कामकाज बंद रहने के कारण बैंकों से पैसा निकालन काफी आवश्यक है। वहीं लोगों के लापरवाह रवैये से क्षेत्र में कोरोना विस्फोट होने का खतरा मंडरा रहा है। परंतु लोगों से नियमों का पालन करन वाने के प्रति प्रशासन भी उदासीन बने हुए हैं।
-
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस