लखीसराय। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के तीन मुहानी के समीप प्रवीण सिंह की सीमेंट दुकान पर काम कर रहे मजदूर नीरपुर गांव निवासी कृष्णनंदन वर्मा के पुत्र पंकज कुमार को मोबाइल चोरी के आरोप पांच घंटा तक घर में बंद करके हाथ पैर बांध कर लाठी डंडा से पीट कर अधमरा कर दिया गया। स्वजनों को जब जानकारी मिली तो आकर पंकज को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन, डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पिता कृष्णनंदन वर्मा के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्रवीण सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पंकज कुमार प्रवीण कुमार की सीमेंट दुकान पर मजदूरी का काम करता है। उसी को लेकर मंगलवार को ट्रक से गिट्टी उतारने गया था। उसी उक्त लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसे घर के अंदर बंधक बना लिया। पांच घंटा बंद करके पीटकर जख्मी कर दिया गया। सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस