बक्सर: सदर प्रखंड के आशा पड़री गांव के रहने वाले लोगों ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड सदस्य के द्वारा वृक्षों को कटवाने तथा जल-जीवन-हरियाली अभियान पर पानी फेरने की शिकायत की है।
उन्होंने कहा है कि एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जल-जीवन-हरियाली के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर जन समुदाय से वृक्ष लगाने के लिए कहा जा रहा है वहीं, वार्ड सदस्य जैसे लोग सरकार के इस अभियान पर पानी फेरने पर आमदा है। उन्होंने बताया की आशा पड़री के वार्ड संख्या-3 के वार्ड सचिव राम बिहारी तिवारी के द्वारा अपने पुत्र के साथ मिलकर सरकारी जमीन से हरे-भरे वृक्षों को कटवा दिया गया जोकि सरासर कानून के खिलाफ है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि इस संदर्भ में अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए पर्यावरण के दुश्मनों पर कार्रवाई की जाए।
सेक्टर पदाधिकारी करेंगे बूथों का भौतिक सत्यापन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस