बक्सर । यहां के राष्ट्रीय बैंकों में नो एंट्री के कारण ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरवाजे पर खड़े होकर घंटों धक्का-मुक्की करते हैं और अधिकांश लोग बिना काम किए ही वापस लौट जाते हैं। कोरोना संक्रमण के बहाने ब्रह्मपुर के राष्ट्रीय कृत बैंकों में खुलेआम मनमानी का ग्राहकों को परेशान किया जाता है।
ब्रह्मपुर में पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं हैं। इन बैंकों के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया जाता है और ग्राहक बाहर खड़े होकर काम के लिए घंटों चिल्लाते और धक्का-मुक्की सहने को विवश होते हैं। किसी बैंक के एटीएम खराब है तो इसमें पैसे ही नहीं है। इसलिए रोज ग्राहकों की भारी भीड़ बैंकों पर उमड़ रही है। केवल रुपया जमा और निकासी का काम ही होता है। कई लोगों के बैंक खाते बंद हो गए हैं और इस काम के लिए कई दिन दौड़ लगाने के बाद भी खाता चालू नहीं हुआ। पंजाब नेशनल बैंक दो मंजिले भवन पर है और बाहर गैलरी में ग्राहकों की जबरदस्त धक्का मुक्की होती है। कर्मचारियों की मनमानी के कारण अक्सर वहां हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालत इतनी बदतर है कि ग्राहक सुबह आते हैं और घंटों इंतजार के बाद भी बिना काम किए निराश लौट जाने को विवश होते हैं। ग्राहक रामनाथ सिंह, हरे राम तिवारी, शिव शंकर यादव, अनिरुद्ध प्रसाद, संतोष राम आदि ग्राहकों ने बताया कि बैंक के भीतर संक्रमण का खतरा बताकर दरवाजा को बंद कर देते हैं और बाहर खड़े ग्राहक घंटों चिल्लाते हैं। कुछ लोगों का काम होता है और वे लोग कई दिनों तक घंटों इंतजार करने के बाद निराश लौट गए।
चिकित्सक से आईएएस बने डॉ. योगेश बने बक्सर के डीडीसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस