गम्हरिया (मधेपुरा)। गम्हरिया के जदयू नेता प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव उर्फ गरजु यादव हत्याकांड कांड में शूटर की भूमिका निभाने वाला हत्यारोपी निष्ठू कुमार उर्फ बौआ ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। शूटर निष्ठु जिले के मुरलीगंज प्रखंड के पोखराम निवासी अनिल यादव का पुत्र बताया गया। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बढते पुलिस दबिश और अपराधियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी का नतीजा है कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव उर्फ गरजु यादव को गोली मारने वाला शूटर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य अपराधी के बारे जानकारी मिल गया है। जल्द ही हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामदगी और एक और शूटर सहित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अबतक छह आरोपी को गिरफ्तार : पुलिस ने जदयू नेता हत्याकांड में अबतक छह आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। हत्याकांड के मुख्य षड्यंत्रकारी हत्यारोपी हिटलर यादव उर्फ रौशन यादव को पुलिस ने अरार ओपी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। तो हत्याकांड में शामिल निष्ठु थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार और शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। बता दें कि इस से पहले चार आरोपी प्रहलाद कुमार, सुरज दास और संदीप कुमार और बिटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । वहीं शनिवार को जदयू नेता हत्याकांड के षड्यंत्रकारी आरोपी गम्हरिया थाना क्षेत्र के जगवनी गांव निवासी हिटलर कुमार को अरार ओपी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया तो हत्याकांड में शामिल शुटर गम्हरिया थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। मामले पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हिटलर के बुलाने पर ही शूटर निष्ठु उर्फ बौआ जगवनी गांव घटना के दिन आया था। निष्ठु ने अपने स्वीकारात्मक बयान में बताया कि हिटलर के कहने पर ही अशोक यादव को गोली मारा था। एसपी ने बताया कि निष्ठु हिटलर का सम्बन्धित है।
दो संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस