पुरैनी (मधेपुरा)। राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मी रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। इन कर्मियों के हड़ताल पर जाने से वैश्विक महामारी आपदा काल में स्वास्थ्य सेवाएं सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम,योजनाओं से संबंधित तथा अन्य गतिविधियां प्रभावित होने लगी है। इसके साथ ही कोविड 19 के एंटीजन जांच एवं आरटीपीसीआर सैंपलिग पर भी हड़ताल का सीधा असर देखा जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि 17 सूत्री मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी पिछले 20 से 23 जुलाई तक हड़ताल पर गए थे। सरकार ने एक महीने के भीतर 12 सूत्री मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था। कितु एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी विभागीय स्तर से मांगों को पूरा करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक विभागीय स्तर से हमलोगों के सभी मांगों को पूरा नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस