वर्चुअल मीटिग करके शिक्षक संघ ने की आंदोलन पर चर्चा

लखीसराय । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने राज्यस्तरीय वर्चुअल मीटिग में नीतीश सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। चार सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर पांच सितंबर शिक्षक दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उसके बाद चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह की अध्यक्षता में रविवार को राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक में कई तरह के निर्णय लिए गए। आनंद कौशल ने कहा कि नीतीश सरकार को चार लाख शिक्षकों सात सूत्री मांग को चार सितंबर तक पूरी करने की चेतावनी दी गई है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार