बक्सर : थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में दो दिन पहले रास्ते के निर्माण को लेकर हुई गोलीबारी में चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस गांव में पानी की टंकी वाले रास्ते को पीसीसी का कार्य के लिए गांव के ही ठेकेदार गुड्डू राय के द्वारा सदर विधायक की अनुशंसा पर निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। तभी गांव के पंकज राय, टिकू राय सहित पांच अन्य लोग आकर इस कार्य को बंद करने लगे।
तभी ठेकेदार पक्ष के लोग भी पहुंचकर आपस में उलझ गए। पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। इसी दौरान दोनों पक्ष की तरफ से लगभग आधा दर्जन से अधिक राउंड गोली हवा में चलाई गई। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। राजपुर पुलिस ने जांच उपरांत ठेकेदार गुड्डू राय और दूसरे पक्ष के पंकज राय और टिकू राय सहित कुल चार नामजद एवं छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविद सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अधर में लटका प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार का लाभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस