लखीसराय । शहर के मुख्य डाकघर में बुधवार को डाक विभाग द्वारा माई स्टांप फिलाटेली काउंटर का शुभारंभ किया गया। मुंगेर के डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने कंप्यूटर माउस को क्लिक कर उक्त सेवा का उद्घाटन किया। इसके तहत इच्छुक ग्राहकों को तीन सौ रुपये में माई स्टांप टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। मात्र पांच मिनट के भीतर कोई भी ग्राहक इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जन्म दिन, स्मृति दिवस या महापुरुषों की जीवनी से जुड़ी टिकटें बनवाकर इसे गिफ्ट के रूप में दिया जा सकता है। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक उमाशंकर कुमार, पोस्ट मास्टर मनीष कुमार आनंद, सिस्टम एडवाइजर ओम प्रकाश, राज कुमार, प्रीति कुमारी व भुनेश्वर महतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
केंद्रीय विद्यालय के लिए शीघ्र कराएंगे भूमि उपलब्ध : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस