कार व ट्रक में सीधी टक्कर, पांच जख्मी

लखीसराय । बड़हिया थाना क्षेत्र के तहदिया गांव स्थित एनएच 80 पर रविवार को पटना की ओर जा रही मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में सामने से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में कार में सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पा मौके पर पहुंचे बड़हिया थाना के एसआइ सत्येंद्र सिंह, ज्योतिष कुमार, तारकेश्वर सिंह आदि ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा। जख्मी कार सवार की पहचान बांका जिला के रजौन थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी कारू साव के पुत्र सुभाष साव, ललित साव, पंडय कुमार साव, गणेश साव के पुत्र फंटूश साव एवं तेतर साव के पुत्र कार चालक गुरुदेव साव के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे। गुरुदेव साव कार संख्या डीएल 1 आरटीए 3476 स्विफ्ट डिजायर चलाता था। कोरोना को लेकर लगे लॉक डाउन के दौरान सभी लोग कार से वापस घर आ गए थे। दिल्ली की स्थिति सामान्य होने पर सभी लोग कार से दिल्ली जा रहे थे इसी दौरान तहदिया में कार की टक्कर ट्रक से हो गई।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार