ससुराल आए युवक का तालाब से शव बरामद

मधेपुरा। थाना क्षेत्र की चिरौरी स्तिथ पंचयात भवन के बगल में तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया। शव की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा निवासी पंकज जायसवाल के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव चिरौरी पंचायत के स्कूल के बगल में तालाब के समीप जलकुंभी में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही चौसा पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पड़ताल के दौरान शव की पहचान बिहारीगंज के मंजोरा निवासी पंकज जयसवाल के रूप में कई । घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन को दिया गया। वहीं इस बाबत मृतक के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि 11 तारीख को मृतक की पत्नी मंजुला अपने पति के साथ अपने घर से चौसा थाना क्षेत्र के चिरौरी गए हुए थे। इसी दौरान उसका पति सुबह घर से निकला पर रात तक घर वापस घर नहीं लौटा इसके बाद ससुराल पक्ष वालों के द्वारा काफी खोजबीन कि गई। लेकिन पता नहीं चल पाया। शनिवार को दोपहर में मृत पंकज का शव बाढ़ के पानी तालाब के पास पानी मे जलकुंभी में फंसा हुआ बरामद किया गया। चौसा थाना को दिया आवेदन में मृतक के पिता लखन जयसवाल ने बताया कि शौच के क्रम में डूबने से पंकज की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजन को सौंप दिया जाएगा।
कला मंच का हुआ शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार