लखीसराय । कोविड-19 की जांच को लिए गए स्वाब के सैंपल से संबंधित डाटा की लाइन लिस्टिग अद्यतन नहीं किए जाने को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में कार्यरत संजीवनी के दो डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार एवं सोनी कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें कहा गया है कि विगत 12 अगस्त से ही सैंपल के डाटा का लाइन लिस्टिग तैयार नहीं किया जा रहा है। इस कारण कोरोना वायरस पॉजिटिव एवं निगेटिव मरीजों से संबंधित जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं विभाग को समय पर नहीं दिया जा सका है।
कोरोना से मौत मामले में तीन मृतक के आश्रितों को मिले चार-चार लाख रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस