लखीसराय । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उनके आश्रित परिवार को देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 अगस्त से पूर्व कोरोना से मौत मामले में मृतक के आश्रितों को हर हाल में आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने का निर्देश दिया था। इस बाबत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अंचलाधिकारी की संयुक्त जांच टीम बनाकर कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति के आश्रितों का सत्यापन कर मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि का भुगतान कराने की जिम्मेदारी दी है। इसके तहत जिले में कोरोना से मृत हुए तीन लोगों के आश्रितों के खाते में चार लाख रुपये की राशि भुगतान कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार हलसी प्रखंड के मृतक अब्दुल रब, लखीसराय शहरी क्षेत्र के रामकली देवी एवं बड़हिया नगर क्षेत्र के जगदीश प्रसाद खेमका के आश्रितों की पहचान करने के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया है। जानकारी हो कि लखीसराय जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा संबंधित मृतक की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को नहीं दिए जाने के कारण मात्र तीन लोगों का ही भुगतान किया जा सका है। जानकारी हो कि दैनिक जागरण ने जब इसकी पड़ताल करती खबर प्रकाशित की थी तो तब विभागीय अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस