मधेपुरा। थानाक्षेत्र के औराय तालिम टोला चंदा में एक 13 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई। किशोर का शव गांव के बगल स्थित बाढ़ के पानी से भरे मुसहरिया चौर में फेंक दिया गया। बालक गुरुवार की रात से ही घर से लापता था। शुक्रवार की सुबह गांव के ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के पीछे बाढ़ के पानी में तैरता हुआ उसका शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुरैनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत औराय पंचायत के वार्ड नंबर 18 तालिम टोला चंदा निवासी मु. बबलू के 14 वर्षीय पुत्र मु. हीरा की हत्या कर शव को बाढ़ के पानी से भरे गढ्डे में फेंक दिया गया। मृतक हीरा गुरुवार की रात्रि से ही घर से लापता था। रातभर परिजनों ने आसपास के गांव में उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह में अनहोनी की आशंका के बीच मृतक के पांच वर्षीय भाई मु. सैयद के कथन पर जब नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रसूल टोला के आसपास खोजबीन की तो विद्यालय के पीछे बाढ़ के पानी में उसका शव तैरता मिला। थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया की हत्यारे ने बालक की हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से शव को पानी में फेंक दिया गया। हत्याकांड में संलिप्त अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बीएनएमयू में आज कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी करेंगे झंडोत्तोलन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस