मधेपुरा। पटना के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरीशचंद्र श्रीवास्तव की मौत पर व्यवहार न्यायालय में बुधवार को जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई। शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। सभी न्यायाधीश मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बताया गया कि छह अगस्त को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की मौत हो गई थी। वह कोरोना पॉजिटिव भी थे। श्रद्धांजलि सभा मे परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय विनय तिवारी, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय निशिकांत ठाकुर व सीजेएम संजीव कुमार मौजूद थे।
आलमनगर पूर्वी पंचायत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हो घोषित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस