मधेपुरा। प्रखंड के जदयू कार्यालय परिसर में आलमनगर पूर्वी के जदयू अध्यक्ष राजकुमार साह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में आलमनगर पूर्वी पंचायत को पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित पंचायत घोषित करने की मांग पर चर्चा की गई। जदयू अध्यक्ष राजकुमार साह ने बताया कि आलमनगर पूर्वी पंचायत को पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित घोषित करने को लेकर कई बार पंचायत के अनुश्रवण समिति का बैठक कर अंचलाधिकारी को पत्र दिया गया। परंतु आज तक पूर्वी पंचायत को पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित नहीं घोषित नहीं किया जाना निदंनीय है। इसलिए उन्होंने एक बार फिर से सीओ को पत्र के माध्यम से आलमनगर पूर्व पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग करने का सुझाव दिया। इसके बाद जदयू के एक शिष्टमंडल ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा। मौके पर जदयू नेता चंद्रशेखर चौधरी, जदयू पंचायत अध्यक्ष राजकुमार साह, आलमनगर पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक साह, राजेश मंडल, अरविन्द ठाकुर, ब्रजेश कुमार, दशरथ मंडल, धीरज चौधरी, रामपुकार ऋषि देव, अमर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
नदी के कटाव से लोगों को सता रहा भय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस