मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के सुरसुर नदी में जलस्तर से पास में बसे लोगों के घर नदी में समाने का खतरा बढ़ गया है। प्रखंड की सुखासन पंचायत के बभनगामा महेश वार्ड पांच के सैकड़ों परिवार के सामने अभी भी बाढ़ से परेशानी बनी हुई है। गांव के नजदीक से गुजरने वाले सूरसर नदी में पानी से कटाव शुरू हो जाने के कारण नदी के पास रहने वाले लोगों को अपना अपना घर नदी में समाने की आशंका सता रही है। कटाव के लेकर जनप्रतिनिधियों और सरकारी पदाधिकारी के द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा है। विगत वर्ष भी संजय ऋषिदेव एवं बोधो ऋषिदेव का घर सूरसर नदी में समा गया था। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कुछ दिन पूर्व सहायक परियोजना पदाधिकारी अनीश कुमार एवं सीओ रवीश कुमार ने कटाव स्थल का निरीक्षाण कर वरीय पदाधिकारी को जानकारी देकर इस समस्या के निदान के लिए आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस