कैमूर : थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से करकटगढ़ पिकनिक मनाने गए लोगों की वापसी के दौरान पहाड़ी नदी के तेज बहाव में पिकअप बह जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग किसी तरह अपनी जान बचा लिए। लेकिन वे घायल हो गए हैं। जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में एक मृतक मोहनियां थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी स्व. जीता साह के पुत्र रामजी साह 55 वर्ष व दूसरा यूपी के चंदौली जिले के रामपुर चमरही गांव निवासी नवल किशोर गुप्ता का पुत्र राजेंद्र गुप्ता उर्फ राजू 35 वर्ष बताए जाते हैं। मृतक रामजी साह वर्तमान में हाटा बाजार में दुकान चलाते थे। वहीं दूसरा मृतक राजेंद्र चालक बताया जाता है। वहीं घायलों में विनोद प्रसाद गुप्ता पिता काशीनाथ प्रसाद ग्राम सिरिसिया, थाना करहगर जिला रोहतास, सत्येंद्र कुमार पिता राम परवेश गोंड़ ग्राम हाटा थाना चैनपुर, मदन तिवारी पिता ब्रह्मानंद तिवारी ग्राम हाटा थाना चैनपुर, राजेंद्र साह पिता स्व. ठाकुर साह ग्राम कोचस थाना कोचस सासाराम, लल्लन गोंड़ एवं प्रताप गोंड दोनों के पिता स्व. रामप्रवेश गोंड़ ग्राम हाटा थाना चैनपुर, अरविद यादव पिता जियूत यादव ग्राम हाटा, महेंद्र गोंड़ पिता राजकुमार गोंड़ ग्राम संघारवीर पर्वतपुर थाना चैनपुर शामिल हैं।
मुख्य कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास का डीएम-एसपी ने लिया जायजा यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर उक्त सभी लोग पिकअप से करकटगढ़ पिकनिक मनाने गए। वहां पिकनिक मनाने के दौरान ही तेज बारिश होने लगी। पिकनिक मनाने के बाद जब उक्त लोग लौटने लगे तो पहाड़ी नदी लोरसी में पानी के तेज बहाव में पिकअप बहने लगी। इस दौरान डाला पर बैठे नौ लोग कूद कर पेड़ या झाड़ी का सहारा लेकर किसी तरह बच गए। लेकिन केबिन में बैठे रामजी साह व राजेंद्र गुप्ता नहीं निकल सके। इससे उनकी मौत हो गई। वहीं पिकअप घटना स्थल से लगभग एक किमी दूर जा कर झाड़ी में फंस गई। पुलिस ने गुरुवार की भोर में जानकारी होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस