मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर मिले कोरोना मरीजों के घर और आसपास में बनाए गए कंटेनमेंट जोन की जांच एडीएम उपेंद्र कुमार ने की। इस दौरान कंटेनमेंट जोन में किए गए कार्यों को काफी बारीकी से देखा। इस दौरान सभी गतिविधियों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की गई।
जानकारी के अनुसार कंटेनमेंट जोन में लगाए जाए बांस-बल्ले को 28 दिन तक रखने का प्रावधान है। इस आलोक में ही जांच की गई थी कि कंटेनमेंट जोन गौरीपुर वार्ड संख्या सात के दो, गौरीपुर वार्ड संख्या पांच में एक, न्यास कार्यालय के आगे वार्ड संख्या एक, जजहट सबैला वार्ड संख्या 12, लालपुर सरोपट्टी के फुलहरा वार्ड संख्या 14, मेन रोड सिंहेश्वर वार्ड संख्या 12, सिंहेश्वर हाथी गेट के पास दो जगहों से बांस बल्लों को हटाया तो नहीं गया है। एडीएम ने कंटेनमेंट जोन के व आसपास के लोगो से आवश्यक पूछताछ भी की। कंटेनमेंट जोन में लगाए गए बांस बलों को सुरक्षित पाकर संतुष्ट दिखे। मौके पर बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ आदर्श गौतम, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, गवेंद्र सिंह, मृत्युंजय कुमार, एएसआई राजेश कुमार, शंभू ठाकुर, कमांडो राजेश कुमार, प्रांजल, मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे।
आलमनगर विधानसभा के सभी पंचायतों को घोषित किया जाए बाढ़ प्रभावित : ई.नवीन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस