मधेपुरा। बीएन मंडल विवि परिसर स्थित शिक्षा शास्त्र विभाग में गुरुवार को बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री, पूर्व सांसद एवं पूर्व कुलपति डॉ. महावीर प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर कुलपति ने कहा कि हम सबों को अपने-अपने स्वधर्म का पालन करना चाहिए। हमें जो भी जिम्मेदारी मिली है, हम उसका सम्यक निर्वहन करें। यही महावीर बाबू के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम बड़े-बड़े काम भले न कर पाएं। लेकिन जो कर सकते हैं, उतना करने में कोताही नहीं करें। कुलपति ने कहा कि हमें हमेशा सृजनात्मक एवं संरचनात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए। नकारात्मक एवं प्रपंचात्मक विचारों को अपने अंदर हावी नहीं होने देना चाहिए।कुलपति ने विश्वविद्यालय में सभी प्रमुख महापुरुषों की जन्मतिथि व पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने महावीर प्रतिमा स्थल पर उनके प्रमुख सुक्तियों को अंकित करने का निदेश दिया।इससे पहले उपस्थित लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया। इस अवसर पर महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ. ललन प्रसाद अद्री, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, एमएड विभागाध्यक्ष डॉ. बुधप्रिय, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. ललन प्रकाश सहनी, डॉ. विनोद कुमार यादव, डेविड यादव, गौरब कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. नरेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उप खेल सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने किया। भुलाया नहीं जा सकता महावीर बाबू के योगदान मौके पर वित्तीय परामर्शी सुभाषचंद्र दास ने कहा कि यहां उन्हें महावीर बाबू के बारे में बहुत कुछ जानने का अवसर मिला है। सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. आरकेपी रमण ने महावीर बाबू से जुड़े कई संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि महावीर बाबू एक अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे। भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि महावीर बाबू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
चार सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास यह भी पढ़ें
कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि महावीर बाबू समय पर कक्षा लेने के समर्थक थे। वे विरोधियों का भी सम्मान करते थे। जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार ने मांग की कि विश्वविद्यालय में सभी विषयों और विशेषकर विज्ञान के विषयों में सीट बढ़ाए जाएं।
कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी सहित एसओपी का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया गया। आम लोगों की सुविधा के लिए कार्यक्रम का यू-ट्यूब चैनल बीएनएमयू संवाद से लाइव प्रसारण किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस