लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत शर्मा पंचायत के रामगढ़ गांव में मंगलवार को प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर सूरज कुमार के निर्देश पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कचरा गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया गया। सूरज कुमार ने बताया रामगढ़ चौक प्रखंड की सभी पंचायत ओडीएफ हो चुकी है। अब ओडीएफ प्लस के तहत साफ-सफाई एवं पौधारोपण अभियान पंचायत के गांव-गांव में स्वच्छता ग्रही के द्वारा चलाया जा रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कचरा को जहां-तहां फेंक कर गंदगी ना फैलाएं। एक जगह जमा करें जिसे विभाग के द्वारा उठाव करके ले जाया जाएगा। इससे कोरोना वायरस की रफ्तार कम की जा सकती है। इस मौके पर स्वच्छता ग्रही सरून कुमार, गौतम कुमार, चिटू कुमार, प्रवीण कुमार, रंजीत राज, पूजा कुमारी ने भाग लिया।
पीरी बाजार में 10 और निकले कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस