मधेपुरा। प्रखंड की फुलौत पूर्वी, पश्चिमी, मोरसंडा पंचायत अंतर्गत के गांवों में तीनों पंचायत के मुखिया द्वारा सरकारी स्तर से सूखा राशन का वितरण किया गया। मुखिया बबलू ऋषिदेव ने बताया कि प्रशासन द्वारा 14 सौ सूखा राशन का पैकेट मुहैया कराया गया था। सूखा राशन पैकेट को शुक्रवार को फुलौत पूर्वी के बरबीघी, बड़ीखाल, चिकनी, पिहोरा बासा, अनूपनगर, नवटोलिया में वितरण किया गया। फुलौत पश्चिमी पंचायत के मुखिया पंकज मेहता ने बतायाकि पंचायत के झंडापुर बासा, सपनी मुसहरी, घसकपुर सहित अन्य गांवों में सरकारी स्तर से मिले 14 सौ पैकेट सूखा राशन का वितरण बाढ़ पीड़ितों के बीच किया जा रहा है। वहीं मोरसंडा पंचायत के मुखिया विद्यानंद पासवान ने बताया कि करेल बासा, परवत्ता, श्रीपुर बासा, मोरसंडा गोठ सहित अन्य गांवों में 14 सौ पकेट सूखा राशन का वितरण किया गया। मौके पर जिप सदस्य अनिकेत मेहता, मुखिया विद्यानंद पासवान, बबलू ऋषिदेव, पंकज मेहता सहित अन्य मौजूद थे।
133 लोगों के सैंपल जांच में एक महिला पॉजिटीव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस